समास से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


समास (Samas) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. किस समास में शब्दों के मध्य में संयोजक शब्द का लोप होता हैं?
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव
उत्तर- (C)

2. पूर्वपद संख्यावाची शब्द हैं?
(A) अव्ययीभाव
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु
उत्तर- (D)

3. 'जन्मान्ध' शब्द हैं?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) द्विगु
उत्तर- (B)

4. 'यथास्थान' सामासिक शब्द का विग्रह होगा?
(A) यथा और स्थान
(B) स्थान के अनुसार
(C) यथा का स्थान
(D) स्थान का यथा
उत्तर- (B)

5. जिस समास में दोनों पदों के माध्यम से एक विशेष (तीसरे) अर्थ का बोध होता है, उसे कहते हैं?
(A) अव्ययीभाव
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
उत्तर- (D)

6. 'सप्तदीप' सामासिक पद का विग्रह होगा?
(A) सप्त द्वीपों का स्थान
(B) सात दीपों का समूह
(C) सप्त दीप
(D) सात दीप
उत्तर- (B)

7. 'मतदाता' सामासिक शब्द का विग्रह होगा?
(A) मत को देने वाला
(B) मत का दाता
(C) मत के लिए दाता
(D) मत और दाता
उत्तर- (A)

8. 'आत्मविश्वास' में समास हैं?
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययीभाव
उत्तर- (C)

9. 'नीलकमल' का विग्रह होगा?
(A) नीला है जो कमल
(B) नील है कमल
(C) नीला कमल
(D) नील कमल
उत्तर- (A)

10. 'लम्बोदर' का विग्रह पद होगा?
(A) लम्बा उदर है जिसका अर्थात गणेशजी
(B) लम्बा ही है उदर जिसका
(C) लम्बे उदर वाले गणेश जी
(D) लम्बे पेट वाले
उत्तर- (A)